बैंक पीओ क्या है और बैंक पीओ की तैयारी कैसे करे What is Bank PO and How to crack BANK PO Exam in Hindi?
बैंक खेत्र में करियर बनाना निश्चिंत रूप से एक बेहतर अवसर हैं। बैंक में जितने पद होते हैं उनमे से एक बैंक पीओ का पद है। इस आर्टिकल में जानेंगे बैंक पीओ क्या है, बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है, बैंक पीओ के लिए तयारी कैसे करें?
बैंक पीओ क्या है? What is BANK PO?
सरकारी और प्राइवेट बैंकों में बैंक पीओ एक पद होता है। इस पद के लिए उचित व्यक्ति को इंटरव्यू के माध्यम चयन होता है। हर साल पब्लिक सेक्टर के बैंक इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन करते हैं।
बैंक पीओ का फुल फॉर्म क्या है ?
बैंक पीओ का फुल फॉर्म हैं बैंक प्रोबेशनरी अफसर Bank Probationary Officer
बैंक पीओ के लिए क्वालिफिकेशन Bank PO Qualification
Bank PO eligibility (in Hindi): निम्न लिखित योग्यता चाहिए :
- उम्र २१ से ३० साल होना आवश्यक है। sc और st के लिए ५ साल और छूट है। obc के लिए ३ साल और छूट है।
- आवेदक परिचित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हों।
- और किसी भी प्रकार आपराधिक मामलों से जड़ित ना हो।
बैंक पीओ के लिए तयारी कैसे करें How to prepare for BANK PO Examination?
देश में आयोजित तीन प्रमुख बैंक पीओ परीक्षाएं हैं:
- IBPS Probationary Officer (PO)
- SBI Probationary Officer (PO)
- IBPS RRB Probationary Officer (PO in Regional Rural Banks)
अगर आप इच्छुक हैं , तो आपको इन तीनों परीक्षाओं पर नजर होगी। और हाँ किसी भी परीक्षा में सबरोत्तम परिणाम पाने के लिए सबसे बेहतर रणनिति होती है उस परीक्षा की सिलेबस को अछि तरीके से समझ लेना।
बैंक पीओ का सिलेबस BANK PO Examination Syllabus
Bank PO परीक्षाएं आम तौर पर निम्न लिखित विषयों पर आधारित होती हैं :
- Logical Reasoning
- Quantitative Aptitude
- Verbal Ability
- Daily Current Affairs
- General Knowledge(Static)
- Banking Awareness
बैंक पीओ चयन प्रक्रिया Bank PO Selection Procedure
हर बैंक पीओ चयन प्रक्रिया में दो मुख्य पर्याय होते हैं :
Common Recruitment Process
इस पर्याय के दो और पर्याय होते हैं।
Preliminary Examination
प्रिलिमिनारी एग्जामिनेशन का मूल मकशद होता हैं हजारो की संख्या आवेदकों में से छाट कर उम्दा किसम के कैंडिडेट को अलग करना। इस परीक्षा में जो सफल होते हैं वो मैं एग्जाम के लिए योग्य होते हैं।
Mains Examination
मैन एग्जामिनेशन में जो उत्तीर्ण होते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
Interview
जो आवेदक मैन परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं वो इंटरव्यू के लिए बुलाये जाते हैं और अंत में जो लोग इंटरव्यू राउंड क्लियर करते हैं उनको बैंक पीओ पद के लिए चयन किया जाता है।